Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 00:06
पणजी : गोवा के सभी बीच 15 सितंबर से बिना लाइफगार्ड के होंगे क्योंकि सरकार द्वारा संविदा का नवीकरण नहीं किए जाने के कारण लाइफगार्ड की सेवा देने वाली कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को हटा रही है।
दृष्टि स्पेशल रेस्पांस सर्विसेज (डीएसआरएस) ने राज्य पर्यटन मंत्रालय को सूचित किया है कि वह मंत्रालय द्वारा संविदा का नवीकरण नहीं किए जाने के कारण कंपनी 105 किलोमीटर की लंबाई वाले बीचों से अपने सभी 550 लाइफगार्ड को वापस बुला रही है। पर्यटन मंत्री दिलीप परूलेकर ने बताया कि मंत्रालय ने लाइफगार्ड की सेवा मुहैया कराने में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की है।
इसी महीने के मध्य से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन के दौरान बिना लाइफगार्ड के भी बीच के खुले रहने के संबंध में पूछने पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया। डीएसआरएस को वर्ष 2008 में यह ठेका दिया गया था। शुरूआती दिनों में कंपनी को कुछ विशेष बीच के ही ठेके दिए गए थे लेकिन वर्ष 2010 से वह सभी बीचों पर सेवा मुहैया कराने लगी।
कंपनी के मुख्य ऑपरेशंस अधिकारी वी.के. कंवर ने बताया कि डीएसआरएस ने पिछले पांच वर्ष में गोवा के बीचों पर 1,187 अभियानों में 1,750 लोगों की जान बचायी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 14, 2013, 19:07