Last Updated: Monday, April 9, 2012, 16:01
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान और दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम शाह अहमद बुखारी के बीच बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आजम ने सोमवार को मांग की कि बुखारी सपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य मुनव्वर सलीम के बारे में ओझ्छी टिप्पणी करने के लिए माफी मांगे। आजम ने यहां संवाददाताओं से कहा, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग बुखारी कर रहे हैं वह किसी मस्जिद के इमाम को शोभा नहीं देता। आजम ने कहा कि सपा सांसद मुनव्वर सलीम के बारे अपमानजनक शब्द कहने वाले बुखारी के कृत्य से इस्लाम को मानने वाले लोग बहुत शर्मिदा हैं।
बुखारी को अवसरवादी करार देते हुए आजम ने एक बार फिर कहा कि अगर बुखारी मुरादाबाद से मेयर का चुनाव जीतकर दिखा दें, जहां कि उनकी पहली पत्नी रहती हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
उधर बुखारी ने इससे पहले आजम खान को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए कहा था कि रामपुर के बाहर वह कहीं से चुनाव नहीं जीत सकते हैं।
दोनों के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई जब बुखारी ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर अपने दामाद उमर खान की विधान परिषद की उम्मीदवारी वापस करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि सपा सरकार में मुसलमानों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 21:31