आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की तैयारी

आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की तैयारी

आजम खां के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की तैयारीरामपुर/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां के खिलाफ रामपुर में दर्ज चार मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के गृह विभाग के सचिव आर. एम. श्रीवास्तव ने लखनउ में बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में खां के खिलाफ रामपुर में दर्ज चार मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि खां के खिलाफ वर्ष 2007 में दर्ज किये गये मुकदमे दुर्भावनापूर्ण प्रकृति के प्रतीत होते थे और सरकार ने इन्हें वापस लेने के लिये रामपुर की सम्बन्धित अदालतों में अर्जियां दी हैं।

इस बीच, रामपुर के वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी राजेश सक्सेना ने भी खां के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के लिये अदालतों में अर्जियां दिये जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस इन मामलों में आरोपपत्र पहले ही दाखिल कर चुकी है।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले आजम खां पर रामपुर के टांडा कस्बे में आयोजित जनसभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अगस्त 2007 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके अलावा खां के खिलाफ गलत ढंग से खरीदी गयी सिलाई मशीनें बटवाने से रोके जाने पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी पर हमला करने तथा धोखाधड़ी के आरोप में जून 2007 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

खां पर जून 2007 में रामपुर स्थित जौहर विश्वविद्यालय की दीवार खड़ी करने के लिये सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कराने के आरोप में तथा उसी महीने एक व्यक्ति से मारपीट करने के मुकदमे दर्ज कराये गये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 14, 2012, 14:22

comments powered by Disqus