‘आजम विरोधी’ विधायकों के संपर्क में बुखारी - Zee News हिंदी

‘आजम विरोधी’ विधायकों के संपर्क में बुखारी

 

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के साथ आरोप-प्रत्यरोप के बीच शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ‘आजम विरोधी’ सपा के कुछ वरिष्ठ मुस्लिम विधायकों-मंत्रियों से संपर्क में हैं और दूसरी ओर तीन मुसलमानों को विधान परिषद भेजने की मांग करने वाले उनके रुख में भी नरमी आई है। विधान परिषद में तीन मुसलमानों की मांग को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखने और अपने दामाद उमर अली खान की उम्मीदवारी को मना करने वाले बुखारी ने कहा है कि अब वह दो सीट मुसलमानों को दिए जाने पर भी मान जाएंगे।

 

बुखारी ने आज कहा कि सपा को मुसलमानों ने वोट दिया है और उनकी वाजिब नुमाइंदगी देना सपा की जिम्मेदारी है। मैंने तीन मुसलमानों को विधान परिषद भेजने का दबाव बनाया था, लेकिन अगर पार्टी दो सीटों पर भी मान लेती है तो मैं मान जाउंगा। इतना कहना चाहता हूं कि दो से कम पर मानने का सवाल ही नहीं है। इस बीच कल सपा के कुछ मुस्लिम विधायकों-मंत्रियों ने जामा मस्जिद में बुखारी से मुलाकात की। बुखारी का कहना है कि 13 विधायक उनके पास आए थे और कई लोगों के साथ उनकी फोन पर बात हो रही है।

 

सूत्रों का कहना है कि सपा में आजम के विरोधी माने जाने वाले विधायकों ने बुखारी से मुलाकात की है और कई संपर्क में बने हुए हैं। जामा मस्जिद ट्रस्ट के एक सूत्र ने बताया कि इन विधायकों में शाहिद मंजूर और महबूब अली थे। ये दोनों उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में मंत्री हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 20:51

comments powered by Disqus