Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 20:22
कोलकाता : कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक स्कूल के आठवीं कक्षा के एक छात्र पर एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले छात्र ने कथित तौर पर एक कक्षा में शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करायी। चूंकि छात्र की उम्र 18 साल से कम है, पुलिस ने मामला किशोर न्याय बोर्ड में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि छात्र को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक बाल सुधार गृह में 14 दिन तक रखने का आदेश दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 20:22