Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 19:55

नई दिल्ली : जनता दल (युनाइटेड) के नेता शिवानंद तिवारी ने बुधवार को कहा कि लालकृष्ण आडवाणी का युग समाप्त हो चुका है तथा जद (यू) जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपने गठबंधन के संबंध में कोई निर्णय लेगा।
हाल ही में भाजपा के प्रमुख पदों से इस्तीफा देने के बाद अपना इस्तीफा वापस लेने वाले आडवाणी के बारे में तिवारी ने कहा कि आडवाणी बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उनका कद पहले से घटा है। उनका युग समाप्त हो चुका है और वह सन्यास लेने की अवस्था में पहुंच गए हैं।
तिवारी ने आगे कहा कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष चुनकर उन्हें परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार ही चुना है। उन्होंने कहा कि इससे अनेक संकेत मिलते हैं तथा हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
भाजपा के साथ गठबंधन पर तिवारी ने कहा कि अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, और हम एक या दो दिन में कोई अंतिम निर्णय ले लेंगे। बुधवार को ऐसा लगा है कि जेडीयू नेताओं ने मोदी मुद्दे पर भाजपा के साथ 17 वर्ष पुराना गठबंधन समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 19:55