Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 12:20
बेंगलुरु : कर्नाटक में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि वह भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा के विरोध में यहां और अन्य स्थानों पर कल काले झंडे प्रदर्शित करेगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा और आडवाणी के कर्नाटक आने पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रमुख जी परमेश्वर ने कहा कि वह इस बात से चकित हैं कि आडवाणी यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के संयोजक अनंत कुमार खुद ही हुडको घोटाले में भ्रष्टाचार के आरेापों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, कुछ पूर्व मंत्री और एक विधायक जेल में हैं।
परमेश्वर ने कहा कि उनकी पार्टी यात्रा के खिलाफ बेंगलूर, मंगलोर, उडूपी में काले झंडे प्रदर्शित करेगी और एक नगर में कल एक रैली भी निकाली जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 17:50