Last Updated: Friday, October 28, 2011, 05:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोमदुरई : बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा के दूसरे चरण के लिए चुने गए रास्ते में शुक्रवार को एक पाइप-बम मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मदुरई से करीब 30 किलोमीटर दूर तिरूमंगलम के पास अलमपत्ती में एक पुल के नीचे से तार से जुड़ा हुआ पांच फुट लंबा पाइप-बम मिला।
पुलिस ने इस मामले में नेहरू नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बीजेपी नेता आडवाणी को जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। वह तिरूमंगलम होते हुए श्रीविलिपुथुर जा रहे थे, जहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना था।
उनकी यात्रा 20 मिनट बाद जिस रूट से गुजरनी थी उसी रूट में पुल के नीचे से विस्फोटक बरामद कर लिया गया। विस्फोटक बरामद होने से उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। आडवाणी ने इसके बावजूद अपनी रथयात्रा जारी रखने का फैसला किया है।
First Published: Saturday, October 29, 2011, 23:00