आडवाणी के बिना NDA की कल्पना नहीं: शिवसेना

आडवाणी के बिना NDA की कल्पना नहीं: शिवसेना

मुंबई : प्रमुख सहयोगी और राजग सदस्य शिव सेना ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा पार्टी के सभी प्रमुख पद छोड़ने को ‘दुखद’ बताया।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘(शिवसेना प्रमुख) उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पार्टी के निर्माण में आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान भाजपा और राजग के लिए अनमोल है।’

राउत ने उद्धव के हवाले से कहा, ‘आडवाणीजी के बिना राजग अथवा भाजपा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ प्रवक्ता ने कहा कि शिवसेना प्रमुख का कहना है, ‘हम सब आडवाणी को (अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए) मनाएंगे।

यह पूछे जाने पर कि भाजपा और राजग पर इस इस्तीफे का क्या असर होगा, शिवसेना नेता राहुल नारवेकर ने कहा, ‘श्री आडवाणी राजग और भारतीय जनता पार्टी में सबसे बड़े कद के नेताओं में से एक हैं। उनका मार्गदर्शन राजग के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह (उनका इस्तीफा) निश्चित रूप से चिंता का कारण है और हम जरूर चाहेंगे कि भाजपा इस मामले को सुलझा ले।’

नारवेकर ने कहा, ‘आडवाणी निश्चित रूप से मार्गदर्शक हैं। वह भीष्म पितामह हैं या कुछ और मैं नहीं जानता, लेकिन हम आडवाणी जी का एक बहुत बहुत वरिष्ठ नेता के रूप में सम्मान करते हैं, जिनका मार्गदर्शन कीमती है और जिसकी भविष्य में भी हमें जरूरत रहेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 22:55

comments powered by Disqus