आडवाणी ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ

आडवाणी ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ

आडवाणी ने किया विकास यात्रा का शुभारंभ रायपुर : पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में वाली विकास यात्रा का शुभारंभ किया। छह हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी यह विकास यात्रा 20 जून तक चलेगी।

आडवानी ने सोमवार दोपहर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ छह हजार एक सौ किलोमीटर की प्रदेशव्यापी विकास यात्रा का शुभारंभ किया। आडवाणी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रमन सिंह के नेतृत्व में यह विकास यात्रा 20 जून तक चलेगी।

आडवाणी ने इस अवसर पर आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज में जन-जागरण की दृष्टि से यात्राओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। आदिवासी बहुल नए छत्तीसगढ़ राज्य में विकास यात्राओं का आयोजन वास्तव में गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी होती है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ ने विगत एक दशक में आम जनता और विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, जनजातियों और समाज के सर्वाधिक कमजोर वर्ग की बेहतरी को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनके लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है।
आडवाणी ने कहा कि राज्य भर में विकास यात्राओं में जनता को इन योजनाओं के बारे में बताना और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को उसका लाभ दिलाना निश्चित रूप से एक सराहनीय पहल है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश में विभित्र सामाजिक तथा राष्ट्रीय मुददों पर हमारे प्रमुख लोगों ने यात्राओं के माध्यम से जबर्दस्त वातावरण का निर्माण किया है। आडवाणी ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के आंदोलन के दौरान हुई दांडी यात्रा का भी उल्लेख किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 20:47

comments powered by Disqus