Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 15:00
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारमुला जिले के सोपोर के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुयी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर इलाके में चारेहार गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की अभी प्रतीक्षा है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की इलाके में उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 15:00