Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 21:35
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोर किया और हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना के साथ संयुक्त अभियान के तहत मगम इलाके के सांगरी जंगल में इस ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
सुरक्षाकर्मियों ने इस ठिकाने से दो एके 47 राइफल, एक एके मैग्जीन, 15 एके राउंड, तीन चीनी पिस्तौल राउंड, दो आरपीजी राउंड, दो ग्रेनेड और चार यूबीजीएल राउंड बरामद किया। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 21:35