Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 11:16
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर आतंकवादियों का हौसला बढ़ाने का आरोप लगाया है। पार्टी ने सपा की देश के प्रति निष्ठा पर भी सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार वाराणसी में सात मार्च, 2006 को संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए बम विस्फोट के आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे वापस लेने की तैयारी कर रही है।
राज्य सरकार के निर्देश पर ही गृह विभाग के विशेष सचिव ने सात मार्च, 2006 को हुए बम विस्फोटों के संदिग्ध वलीउल्ला और शमीम पर दर्ज मुकदमों को लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार दोषी अधिकारियों और उपद्रवियों को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सरकार की पहल पर अमर सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे चार दिनों के भीतर बंद कर दिए गए।
पाठक ने कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से सरकार यदि मुकदमे वापस लेती है तो बात समझ में आती है, लेकिन आतंकवादी वारदातों के आरोपियों पर से मुकदमे हटाने की पहल से यह साफ हो गया है कि सरकार आतंकवादियों के हौसले बढ़ा रही है। जब मामला अदालत में चल रहा है तो सरकार को अंतिम फैसला आने का इंतजार करना चाहिए।
सरकार की इस पहल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि देश के करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के केंद्र माने जाने वाले संकटमोचन मंदिर में विस्फोट के आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की सरकार की पहल वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर की जा रही है। सरकार की इस पहल से सपा की राष्ट्र के प्रति निष्ठा भी संदेह के घेरे में आ गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 11:16