आतंकियों को खुला समर्थन दे रही सपा : भाजपा

आतंकियों को खुला समर्थन दे रही सपा : भाजपा

आतंकियों को खुला समर्थन दे रही सपा : भाजपालखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश ईकाई ने राज्य की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी की सरकार पर आतंकियों का खुलकर समर्थन करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने यह भी कहा कि आतंकवादी घटनाओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमें वापस लिए जाने से आतंकवाद और दहशतगर्दी को ही बढ़ावा मिलेगा।

भाजपा प्रदेश ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, `गोरखपुर बम विस्फोट कांड के आरोपी तारिक कासमी के उपर से मुकदमें हटाने के सरकार के फैसले की कड़ी भर्त्सना की जानी चाहिए। सरकार के इस फैसले से साबित हो गया है कि मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति से एक कदम आगे बढ़कर वह अब आतंकियों का खुलकर समर्थन करने लगी है।`

पाठक ने कहा कि गोरखपुर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मुख्य आरोपी के विरुद्घ न्यायालय में विचाराधीन मुकदमें में फैसला आने से पहले ही सपा सरकार ने उसे बेगुनाह होने का प्रमाणपत्र देकर देशभक्त जनता के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ अखिलेश सरकार राज्य में बढ़ते अपराधों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में असफल साबित हो रही है, वहीं दूसरी ओर अपराधियों और आतंकी घटनाओं के आरोपियों के मुकदमें वापस लेकर प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल रही है।

पाठक ने कहा कि आतंक का कोई धर्म और मजहब नहीं होता। आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है लेकिन अखिलेश सरकार आतंकवादियों को भी अपने वोट बैंक से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गोरखपुर में वर्ष 2007 में हुए बम धमाकों के आरोपी तारिक कासमी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस ले लिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 11:30

comments powered by Disqus