Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:19
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पर्वतीय वनक्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सेना की गश्त लगा रही टुकड़ी पर गोलीबारी किए जाने से एक जवान की मौत हो गई। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 159 प्रादेशिक सेना की टुकड़ी बुधवार देर रात किश्तवाड़ जिले के कुलना पाल्मर क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। अचानक वन में छुपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में नूर मोहम्मद नाम के एक जवान की मौत हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी की लेकिन आतंकवादी बचकर निकल भागने में कामयाब रहे। इस वारदात के पीछे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जहांगीर सरूरी का हाथ हो सकता है।
किश्तवाड़ में पिछले तीन दिनों में ऐसी दूसरी वारदात है। इससे पहले गत 30 अप्रैल को आतंकवादियों की गोलीबारी में राकेश कुमार नाम के जवान की मौत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 12:49