आतंकी अड्डे से भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकी अड्डे से भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू : सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले से हिज्बुल मुजाहिदीन के एक अड्डे का पता लगाकर वहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कल मरमत इलाके में राष्ट्रीय राइफल और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर हथियारों की बरामदगी की।

रक्षा मंत्रालय में जनसूचना अधिकारी कर्नल आरके पल्टा ने बताया कि बरामद हथियारों में आठ राइफल, दो हथगोला लांचर, 20 हथगोले और पांच किलो आरडीएक्स शामिल है। उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र में इस वर्ष बरामद हथियारों का यह सबसे बड़ा जखीरा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:00

comments powered by Disqus