आतंकी मॉड्यूलों के मामले में एक और युवक गिरफ्तार

आतंकी मॉड्यूलों के मामले में एक और गिरफ्तार

बेंगलूर : बेंगलूर पुलिस ने राज्य में सामने आये आतंकवादी मॉड्यूलों की जांच तेज करते हुए लश्कर-ए-तैयबा और हूजी से कथित तौर पर जुड़े रहने के मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया है और इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को पकड़ा जा चुका है।

शहर पुलिस आयुक्त बी जी ज्योतिप्रकाश मीरजी ने आज कहा कि शहर पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने कल रात मजेस्टिक इलाके के पास से 22 वर्षीय मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार किया। वह यहां से भागने की फिराक में था।

मीरजी ने यहां संवाददाताओं से कहा, उसके पास से एक विदेश निर्मित 7.65 एमएम की पिस्तोैल के साथ 16 कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि वह महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले का रहने वाला है। वह एक साल तक सउदी अरब में रहा और भारत लौट आया।

मीरजी ने कहा, यह भी पता चला है कि वह पिछले कुछ दिनों से बेंगलूर शहर में शरण लिये हुए था और अन्य गिरफ्तार किये जा चुके आरोपियों के साथ बेंगलूर एवं अन्य जगहों पर हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।’’ हालांकि अन्य लोगों के गिरफ्तार होने के बाद वह भूमिगत हो गया और शहर से भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 15:57

comments powered by Disqus