आत्मघाती कदम उठा रही सरकार : नीतीश

आत्मघाती कदम उठा रही सरकार : नीतीश

आत्मघाती कदम उठा रही सरकार : नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवारको कहा कि आर्थिक सुधार के नाम पर मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश मंजूरी और विगत दो दिनों से केंद्र के द्वारा लिए गए कुछ अन्य निर्णयों से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आने वाली। नीतीश ने सरकार के इस कदम को आत्मघाती करार दिया।

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र ने बीते दो दिनों से जो आत्मघाती कदम उठाए हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आने वाली। इससे महंगाई में बढोत्तरी जारी रहेगी।

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दी गई चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, यह संप्रग सरकार का आंतरिक मामला है। इस मामले में प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 20:32

comments powered by Disqus