Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 15:54
मुंबई : आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रधान सचिव रामानंद तिवारी और मुंबई नगर निगम के पूर्व आयुक्त जयराज फाटक की सीबीआई हिरासत की अवधि को एक विशेष अदालत ने 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सीबीआई ने दोनों को तीन अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने आज कहा कि वह उन परिस्थितियों का पता लगाना चाहती है जिसके तहत तिवारी द्वारा पर्यावरण एवं वन मंत्रालय की ओर से वृहद् मुंबई नगर निगम को आदर्श के लिए कथित तौर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र की सूचना दी गई। इसने कहा कि इसके लिए उन्हें हिरासत में रखे जाने की जरूरत है। एजेंसी ने तर्क दिया कि फाटक ने उन परिस्थितियों का खुलासा नहीं किया जिसके तहत निकाय के अधिकारियों ने आदर्श भवन की उंचाई को मान्यता दी गई।
दक्षिण मुंबई स्थित आदर्श सोसायटी तटीय विनियमन जोन :सीआरजेड: में आता है । मामले में एक आरोप है कि 31 मंजिला भवन को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी नहीं मिला था और राज्य के कुछ नौकरशाहों ने केंद्रीय मंत्रालय की ओर से मिली एक चिट्ठी को गलत तरीके से एनओसी बता दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:24