Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 15:42
मुम्बई : सीबीआई ने आदर्श सोसायटी मामले में लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) तेजिंदर सिंह से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि उनसे इस बारे में पूछताछ की गई कि उन्होंने विवादास्पद सोसायटी में फ्लैट कैसे प्राप्त किया, उनके धन का स्रोत क्या था। उनसे यह पूछताछ दस्तावेजों की सत्यता की जांच के लिए भी थी।
सम्पर्क किए जाने पर तेजिंदर सिंह ने फोन पर कहा कि वह घोटाला मामले में आरोपी नहीं हैं और सीबीआई ने उन्हें आदर्श सोसायटी में उनके फ्लैट को लेकर कुछ तथ्यों की जांच करने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने फ्लैट कैसे खरीदा, धन का स्रोत क्या था। उन्होंने मुझसे मेरी आय और दस्तावेजों पर मेरे हस्ताक्षर की प्रमाणिकता के बारे में भी पूछताछ की। यह सामान्य प्रक्रिया है और सोसाइटी के सभी अन्य सदस्यों से सीबीआई की ओर से पूछताछ की गई है।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 21:12