Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 09:30
मुंबई : सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आदर्श हाउसिंग सोसाइटी को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं के आरोप में एक आईएएस अधिकारी सहित दो लोगों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व प्रधान सचिव (शहरी विकास) रामानंद तिवारी और आईएएस अधिकारी जयराज पाठक को आज सुबह सीबीआई कार्यालय बुलाया गया था। एजेंसी ने उनसे घोटाले के संबंध में गहन पूछताछ की।
सीबीआई के अनुसार 1978 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक ने निगम निकाय की संबंधित समिति की अनुमति के बगैर पॉश इलाके कोलाबा में इमारत को 100 मीटर से अधिक ऊंचा बनाने की कथित तौर पर मंजूरी दी थी, एजेंसी ने आरोप लगाया है कि पाठक को इसके बदले आदर्श सोसाइटी इमारत में बेटे के नाम से एक फ्लैट मिला। एजेंसी को पाठक के खिलाफ अभियोजन की अनुमति मिल चुकी है। पाठक मामले में 14 आरोपियों में से एक हैं। राज्य के पूर्व सूचना आयुक्त तिवारी भी इस मामले में आरोपी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:00