Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 10:29
मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले के संबंध में सेवानिवृत्त मेजर जनरल ए आर कुमार को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने इस मामले में सेना के एक अन्य पूर्व अधिकारी को भी हिरासत में लिया है। इन गिरफ्तारियों से कुछ घंटे पहले सीबीआई ने इस मामले में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर और एक पूर्व नौकरशाह सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात क्षेत्र के पूर्व जनरल आफीसर कमांडिंग (जीओसी) कुमार को हैदराबाद स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया और ट्रांसिट रिमांड पर मुंबई ले जाने के लिए एक अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के अनुसार, कुमार ने जीओसी पद पर रहते हुए भूखंड पर आवासीय इमारत बनाने के लिए मुंबई के कलैक्टर को अवैध तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया। एजेंसी का आरोप है कि बदले में कुमार के बेटे को 31 मंजिला इमारत में एक फ्लैट आवंटित किया गया।
सूत्रों के अनुसार, एक अन्य मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) टीके कौल को हिरासत में लिया गया और उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किये जाने की संभावना है। सीबीआई ने सोमवार को अदालत से छह गिरफ्तारी वारंट हासिल किए थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 15:59