आदर्श घोटाले की जांच से जुड़े अफसर का तबादला

आदर्श घोटाले की जांच से जुड़े अफसर का तबादला

आदर्श घोटाले की जांच से जुड़े अफसर का तबादला मुम्बई: आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच का कार्य देख रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त निदेशक ऋषि राज का गुरुवार को अपराध निरोधक शाखा से आर्थिक अपराध शाखा में तबादला कर दिया गया।

आदर्श हाउसिंग घोटाले में सीबीआई के आरोपपत्र दाखिल करने के एक दिन बाद 1985 बैच के केरल संवर्ग के इस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। आरोपपत्र में तेरह आरोपियों में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का भी नाम है।

सीबीआई ने कहा कि यह तबादला एक नियमित प्रक्रिया है और ऋषि राज के चार साल के कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका तबादला किया गया है। अब ऋषि राज का स्थान 1986 बैच के गुजरात संवर्ग के अधिकारी केशव कुमार लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 21:54

comments powered by Disqus