आदर्श में बेनामी संपत्ति के मालिकों का होगा पर्दाफाश: दिग्विजय सिंह

आदर्श में बेनामी संपत्ति के मालिकों का होगा पर्दाफाश: दिग्विजय सिंह

आदर्श में बेनामी संपत्ति के मालिकों का होगा पर्दाफाश: दिग्विजय सिंहइंदौर : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि वह जल्दी ही विवादित आदर्श सोसायटी में बेनामी संपत्ति के वास्तविक मालिकों का पर्दाफाश किया जाएगा। सिंह ने संवाददाताओं ने कहा कि आदर्श हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट के मालिकों के वास्तविक नाम मैं जल्दी ही जारी करूंगा।

नितिन गडकरी पर लगे आरोपों और विवाद पर चुटकी लेते हुए सिंह ने कहा कि आदर्श के तले भी कोई ड्राइवर हो सकता है। वह मीडिया में आयी उन खबरों का हवाला दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि गडकरी का ड्राइवर एक कंपनी का निदेशक है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 09:15

comments powered by Disqus