Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 12:50
खंडवा (मप्र) : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव से एक नाबालिग आदिवासी लड़की का अपहरण करके उसे 10 हजार रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खरीददार करीब छह माह से युवती को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म कर रहा था।
युवती ने मौका मिलते ही गत सोमवार को पीथमपुर थाने में पहुंचकर पुलिस को आप बीती बताई। पीथमपुर से सूचना मिलने के बाद जिले की हरसूद पुलिस युवती को अपने साथ ले आयी है। पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपियों को नामजद करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
हरसूद पुलिस के सूत्रों ने बताया कि युवती को बेचने के मामले में गिरोहबद्ध होकर काम किया गया है। युवती खालवा ब्लॉक के फेफरी गांव की रहने वाली है। गांव की एक महिला मीनाबाई गत सितंबर में युवती को बहला-फुसलाकर लकड़ी लाने के बहाने जंगल ले गयी और फिर योजनाबद्ध ढंग से चार पहिया वाहन में बैठाकर उसे अगवा कर लिया गया।
युवती की शिकायत के अनुसार वाहन में बसंती, अनिता, कालू और वाहन चालक सवार थे। ये लोग युवती को इंदौर, देवास और अन्य स्थानों पर ले गये तथा बाद में देवास जिले के चन्दाना गांव निवासी मुकेश को उसे बेच दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके सामने दस हजार रुपए का लेन-देन हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 12:50