आधा नहीं, पूरा सच बोलें बेनी : भाजपा

आधा नहीं, पूरा सच बोलें बेनी : भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा पर प्रहार करते हुए कहा कि बेनी बाबू आधा सच बोलने के बजाय पूरा सच बोलने में संकोच क्यों कर रहे हैं। पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पाठक ने कहा कि टिकट बेचने और सत्ता में आने के लिए रुपयों का लेनदेन हुआ और अब इस सांठगांठ का खुलासा होने से सपा और कांग्रेस की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच हुए रुपयों के लेनदेन को लेकर जो खुलासे केंद्रीय मंत्री ने किए हैं, वह वाकई में काफी चिंताजनक है।

पाठक ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ध्वस्त करते हुए केवल सत्ता पाने के लालच में सुनियोजित तरीके से जो षड्यंत्र रचा गया, उसकी सच्चाई अब बेनी के बयानों के माध्यम से बाहर आ गई है। केंद्रीय मंत्री के बयानों से यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार देश में भ्रष्टाचार फैला रही है और उसके नेता अपने ही दल के टिकट बेचकर कांग्रेसी परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 23:28

comments powered by Disqus