आनंदपुर साहिब के एसडीएम का शव मिला - Zee News हिंदी

आनंदपुर साहिब के एसडीएम का शव मिला

रोपड़ (पंजाब) : रुपनगर जिले में आनंदपुर साहिब के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे, उनका शव मंगलवार को भाखड़ा नहर से बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि करनबीर सिंह मान का सरकारी वाहन आनंदपुर साहिब में भाखड़ा बांध के नजदीक लमलेहरी पुल पर सोमवार शाम छह बजे पाया गया था।

 

उधर पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राजिंदर कौर भट्टल ने एसडीएम की संधिग्ध मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

 

उन्होंने बताया कि वाहन में उनका मोबाइल फोन भी पाया गया। उन्होंने कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ फोन पर बातचीत की थी और उन्होंने बताया कि वह बांध की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद रोपड़ के पुलिस उपायुक्त जी. के. सिंह और एसएसपी जितेंद्र सिंह औलख घटनास्थल पर पहुंचे। माना जा रहा है कि उन्होंने बांध में छलांग लगा दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 13:19

comments powered by Disqus