आपदा के मद्देनजर अन्ना की जनतंत्र यात्रा स्थगित

आपदा के मद्देनजर अन्ना की जनतंत्र यात्रा स्थगित

आपदा के मद्देनजर अन्ना की जनतंत्र यात्रा स्थगितनई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की 23 जून से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से प्रारंभ होने वाली जनतंत्र यात्रा स्थगित कर दी गई है। टीम अन्ना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि अन्ना के स्वास्थ्य और उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को देखते यह यात्रा स्थगित की गई है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनतंत्र यात्रा 23 जून को मुरादाबाद से प्रारंभ होकर चार जुलाई को इलाहाबाद में समाप्त होनी थी। लेकिन अब यात्रा अपने चौथे चरण में मध्यप्रदेश पहुंचेगी। मध्यप्रदेश में यात्रा पांच जुलाई को रीवा से प्रारंभ होकर 17 जुलाई को इंदौर में समाप्त होगी। इसके बाद यात्रा का पांचवां चरण उत्तर प्रदेश में होगा।

उत्तर प्रदेश में यात्रा के पांचवें चरण का आगाज 21 जुलाई को मुरादाबाद से होगा। इस दौरान जनतंत्र यात्रा रामपुर, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ और वाराणसी होते हुए तीन अगस्त को बलिया पहुंचेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 21:00

comments powered by Disqus