आपदा से उबरने को उत्तराखंड ने मांगा 13000 करोड़

आपदा से उबरने को उत्तराखंड ने मांगा 13000 करोड़

देहरादून : पिछले महीने आयी भीषण प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को 13 हजार करोड़ रुपये की मदद की जरूरत बतायी है। प्रदेश के मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने यहां बताया कि आपदा से हुए नुकसान का फौरी तौर पर आंकलन करने के बाद इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को एक ज्ञापन भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि हाल में आयी आपदा में क्षतिग्रस्त हो गये 60 गांवों समेत प्रदेश में आपदा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित करीब 300 गांवों के पुनर्वास के लिये 8000 करोड़ रूपये की जरूरत का आंकलन किया गया है।

कुमार के अनुसार, इसी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों तथा अन्य ढ़ांचागत सुविधाओं के पुननिर्माण के लिये 1500 करोड़ रूपये और विभिन्न विभागों की नष्ट हुई परिसंपत्तियों को पुन: बनाने के लिये 3500 करोड़ रुपये की जरूरत का आंकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार आपदा से प्रभावित उत्तराखंड के पुनर्निर्माण के लिये करीब 13000 करोड़ रुपये लगने का आंकलन किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 20:42

comments powered by Disqus