आफरीन की हालत अब भी गंभीर - Zee News हिंदी

आफरीन की हालत अब भी गंभीर


बेंगलुरु : अपने पिता की प्रताड़ना की शिकार हुई तीन माह की बच्ची आफरीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। आफरीन का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने मंगलवार को बताया कि बच्ची अब भी जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटीलेटर) पर है। आफरीन के पिता को बेटे की ख्वाहिश थी लेकिन बेटी के जन्म ने उसे हताश कर दिया और उसने अपनी मात्र तीन माह की बच्ची को बुरी तरह पीट दिया। इस घटना में बच्ची को गम्भीर चोटें आईं।

 

बच्ची को रविवार को कर्नाटक के सरकारी अस्पताल वाणी विलास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सोम गौड़ा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बच्ची वेंटीलेटर पर है और उसे खून चढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आफरीन को जब तक वेंटीलेटर से नहीं हटाया जाता तब तक उसके स्वास्थ्य के सम्बंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। आफरीन को मस्तिष्काघात हुआ है और उसके शरीर पर काटने के निशान हैं। पुलिस का दावा है कि रविवार को गिरफ्तार आफरीन के पिता उमर फारूक ने स्वीकार किया है कि वह बेटा चाहता था इसलिए उसने बेटी की हत्या का प्रयास किया था।

 

पच्चीस वर्षीय फारूक शिवाजीनगर में एक दुकान पर काम करता है। उसे उसकी 19 वर्षीया पत्नी रेश्मा बानू की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। रेश्मा ने शिकायत की थी कि बेटे की इच्छा रखने वाले फारूक ने बेटी की हत्या की कोशिश की।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 20:07

comments powered by Disqus