आम जनता से दूर कर देता है पद: राहुल - Zee News हिंदी

आम जनता से दूर कर देता है पद: राहुल



भदोही : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद का तलबगार नहीं होने का बयान देने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि पद बाधाएं पैदा करता है और व्यक्ति को आम जनता से दूर कर देता है।

 

राहुल ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, राजनीति का मतलब पद नहीं होता, पद से दूरियां बढ़ती हैं। राजनीति का मतलब जो पिछले सात वर्षों में मैंने समझा है, वह लोगों की समस्यायें सुनना और उनका निराकरण करना ही है। उन्होंने अपने कथन के समर्थन में तर्क देते हुए कहा, मायावती मुख्यमंत्री बनीं, उन्होंने पहले तो अच्छा काम किया।

कांशीराम ने भी अच्छा काम किया लेकिन बाद में मायावती ने (अपने बंगले के चारों तरफ) 40 फुट की दीवार बना ली और जनता को भूल गयीं। राहुल ने कहा कि इसी तरह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने भी पहले तो अच्छा काम किया लेकिन बाद में जनता की परेशानियों की तरफ से मुंह मोड़ लिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के इस बयान पर कि राहुल ने लोगों को रास्ता दिखाया है।

पार्टी महासचिव ने कहा, मैं सलमान साहब की बहुत इज्जत करता हूं। सचाई यह है कि राहुल ने लोगों को नहीं बल्कि लोगों ने राहुल को रास्ता दिखाया है। कालीन नगरी कहे जाने वाले भदोही की हालत पर दुख जाहिर करते हुए राहुल ने कहा कि पूर्व में देश के दूसरे हिस्सों से 50 हजार लोग काम के सिलसिले में यहां आते थे लेकिन आज हालत यह है कि स्थानीय बाशिंदों को रोजगार के लिये मजबूरन बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बुनकरों के लिये आर्थिक पैकेज दिया है और उनकी पार्टी इस तिजारती तबके की आवाज को दबने नहीं देगी।

 

वहीं, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज भाजपा के ‘इंडिया शाइनिंग’ नारे का उपहास उड़ाया और कहा कि इस तरह का विचार पेश करते समय उन्होंने कभी भी गांवों में गरीबों तथा कार्यकर्ताओं का हाल नहीं पूछा तथा न ही उनकी दुर्दशा को समझा।

 

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल ने पूछा कि शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती या समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने पिछले पांच सालों में क्या कभी गांवों में गरीबों के साथ खाना खाया, क्या उनका हाथ थामा और क्या उनकी कुशलक्षेम के बारे में पूछा। उन्होंने इस अवसर पर 2004 के लोकसभा चुनाव के राजनीतिक परिदृश्य की याद दिलाई और कहा कि इस तरह की कयासबाजी थी कि कांग्रेस को 80 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी , लेकिन पार्टी आगे बढ़ी और ‘इंडिया शाइनिंग’ की बात करने वाली भाजपा पीछे रह गई।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 17:28

comments powered by Disqus