आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे सिद्दीकी

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे सिद्दीकी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में लोकायुक्त की सिफारिश पर वरिष्ठ बसपा नेता एवं मायावती के करीबी सहयोगी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध सतर्कता विभाग से जांच के आदेश दिये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकायुक्त एन.के. मेहरोत्रा की संस्तुति पर बसपा राज में सिंचाई मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में सतर्कता विभाग को जांच के आदेश दिये। लोकायुक्त मेहरोत्रा ने आशीष सागर दीक्षित नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर नसीमुद्दीन के गृह जनपद बांदा में उनके और उनके बेटे अफजल अंसारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने के मामले की जांच के बाद पिछले महीने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी रिपोर्ट में उनके विरुद्ध सीबीआई अथवा अन्य किसी सक्षम एजेंसी से जांच की संस्तुति की थी।

इससे पूर्व, एक अन्य शिकायतकर्ता जगदीश नारायण शुक्ल की शिकायत पर लोकायुक्त ने लखनउ और बाराबंकी में सिद्दीकी और उनकी पत्नी के पास आय से अधिक संपत्ति होने के प्रमाण मिलने के बाद एक और मामले में फरवरी महीने में उनके विरुद्ध सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। उल्लेखनीय है कि सिद्दीकी के पुत्र दोनों मामलों में सह-अभियुक्त हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 22:18

comments powered by Disqus