आरएसएस ने मोदी को किया अनदेखा!

आरएसएस ने मोदी को किया अनदेखा!

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

अहमदाबाद: राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा किए जाने की कुछ अटकलें लगाई जा रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वडोदरा में सात से नौ सितंबर तक हुई विशेष बैठक में गुजरात के मुख्‍यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया। जबकि मोदी आरएसएस के वरिष्‍ठ नेताओं की ओर से बुलाए जाने को लेकर काफी इच्‍छुक थे, पर उनके नाम से आमंत्रण नहीं आया।

आरएसएस के सूत्रों के अनुसार, मुख्‍यमंत्री की तरफ से एक बैठक के लिए आग्रह किया गया था लेकिन इसे विनम्रतापूर्वक मना कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि मोदी ने स्‍पष्‍ट कहा कि वह संघ के वरिष्‍ठ नेताओं से मिलना चाहते हैं, पर आरएसएस मोदी और अन्‍य भाजपा नेताओं को आमंत्रित किए जाने के खिलाफ था। आरएसएस के इस निर्णय से इस बात को काफी बल मिला है कि संघ और मोदी के बीच सबकुछ अच्‍छा नहीं है। आरएसएस के इस बैठक का उद्देश्‍य भविष्‍य की रणनीति तैयार करना था।

आरएसएस के सूत्रों ने कहा कि दो से तीन साल में होने वाली इस बैठक में 2014 आम चुनावों से लेकर कई अन्‍य अहम मसलों पर चर्चा हुई। आरएसएस के वरिष्‍ठ नेता मोहन भागवत और अन्‍य करीब दो दिनों तक गांधीनगर से सौ किलोमीटर दूर कायावरोहन में रहे।

First Published: Thursday, September 13, 2012, 21:08

comments powered by Disqus