Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 18:27

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के विरोधी रुख पर तल्ख टिप्पणी करते हुए आज कहा कि आरक्षण के बूते ही सपा प्रमुख और उनका परिवार सत्ता के शीर्ष पर पहुंचा है। मायावती ने बसपा द्वारा यहां आयोजित ‘संकल्प महारैली’ में कहा कि विभिन्न पार्टियों की जातिवादी मानसिकता के कारण ही पदोन्नति में आरक्षण सम्बन्धित विधेयक संसद में लम्बित है। इस मामले में विशेष तौर से सपा का रवैया संसद में काफी अशोभनीय रहा है, जिसकी पूरे देश में निंदा हो रही है।
उन्होंने कहा, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके लोगों को मंडल आयोग की सिफारिशों के तहत सुविधाएं मिल रही हैं, वह लोहिया की नहीं बल्कि दलित समाज में जन्में डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की देन है, जिन्होंने भारतीय संविधान में अनुच्छेद 340 की व्यवस्था की। मायावती ने कहा, अनुच्छेद 340 के तहत काका कालेलकर और मंडल आयोग का गठन किया गया था। इनकी सिफारिशों के तहत पिछड़ों को शिक्षा तथा अन्य सुविधाओं में आरक्षण मिला है। वरना आज मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के लोग किसी सामंतवादी परिवार के लोगों के खेतों में उनकी गाय-भैंसें चराते दिखते।
उन्होंने कहा, मौजूदा वक्त में दलित वर्ग ही नहीं अन्य पिछड़े वर्ग के लोग भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी सरकार ने इन वर्गो का पूरा और एक समान ध्यान रखा है। हमने यादव समाज के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 18:27