आरक्षण नहीं दिया तो सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस : आजम

आरक्षण नहीं दिया तो सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस : आजम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुसलमानों को आबादी के आधार पर आरक्षण नहीं दिया तो वह सत्ता से बाहर हो जाएगी।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए आजम ने कहा, आरक्षण न देने पर कांग्रेस मुस्लिम विरोधी साबित होगी और वह सत्ता से बाहर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण के नाम पर सियासत कर रही है, जिसका नतीजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगतने होंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास और हवाई अड्डे के आसपास गंदगी को लेकर भी आजम काफी सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि इन इलाकों को जल्द से जल्द साफ सुथरा बनाया जाए नहीं तो अधिकारियों को नपते देर नहीं लगेगी।

आजम ने निकाय चुनाव कर्मियों के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि संविदा पर रखे गए निकाय चुनाव के कर्मचारियों को नहीं निकाला जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले आजम खान ने ही बयान दिया था कि संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 17:58

comments powered by Disqus