आरक्षण पर एनपीपी, भाजपा ने किया विरोध

आरक्षण पर एनपीपी, भाजपा ने किया विरोध

श्रीनगर : आगामी खंड विकास परिषद् चुनावों में महिलाओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दिये जाने के मुद्दे पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज भारी हंगामा हुआ।

आरक्षण की मांग को लेकर नेशनल पैंथर्स पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने आवाज उठाई और अध्यक्ष के आसन के पास पहुंचकर चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने की मांग की।

खंड विकास परिषद् के चुनाव अगले महीने के पहले सप्ताह में होने हैं और वर्तमान पंयाचती राज अधिनियम के तहत इसमें महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) को आरक्षण नहीं दिया गया है।

एनपीपी और भाजपा आगामी चुनाव में इन वर्गों को आरक्षण देने की मांग कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 16:21

comments powered by Disqus