आरक्षण मुद्दा: जाटों का अल्टीमेटम आज होगा खत्‍म

आरक्षण मुद्दा: जाटों का अल्टीमेटम आज होगा खत्‍म

आरक्षण मुद्दा: जाटों का अल्टीमेटम आज होगा खत्‍म जींद : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हरियाणा में जाटों को ओबीसी के तहत आरक्षण देने के लिए हरियाणा सरकार को सोमवार शाम तक का समय दिया है।

मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के ओएसडी महेंद्र सिंह चोपड़ा समिति से आरक्षण के मुद्देपर बातचीत करने के लिए जींद के विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा गठित की गई 21 सदस्यीय कमेटी से लंबी बातचीत की।

कमिटी की तरफ से ओएसडी के समक्ष मांग रखी गई कि हरियाणा में विशेष श्रेणी बनाकर जाटों को आरक्षण न दिए जाए, बल्कि ओबीसी के तहत ही जाटों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 09:14

comments powered by Disqus