Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 09:16

गाजियाबाद : आरूषि-हेमराज मामले में एक नया पेंच आया जब तलवार दंपति का चालक और सीबीआई के गवाह उमेश शर्मा को सीबीआई की विशेष अदालत ने बयान से मुकरा गवाह करार दिया।
विशेष न्यायाधीश एस लाल ने लोक अभियोजक आर के सैनी की दलील पर उमेश को बयान से मुकरा गवाह घोषित किया। उमेश ने उसके साथ पूछताछ के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर सीबीआई की रखी दलीलों को नकार दिया ।
मामले में सीबीआई की ओर से वह पहला ऐसा गवाह है जो अपने बयान से मुकरा है। सीबीआई ने कल अदालत को सूचित किया था कि तलवार की नौकरानी कल्पना मंडल की गवाही नहीं होगी क्योंकि दंपति ने उसे अपने प्रभाव में ले लिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 15, 2012, 09:16