आसाराम के सहयोगी शिवा को न्यायिक हिरासत में भेजा

आसाराम के सहयोगी शिवा को न्यायिक हिरासत में भेजा

जोधपुर : नाबालिग के यौन शोषण के आरोपी प्रवचनकर्ता आसाराम के सहयोगी और मामले में प्रमुख गवाह शिवा को आज यहां की एक अदालत ने नौ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शिवा को जिला और सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे 16 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब आसाराम और शिवा दोनों को 16 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शिवा को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा और उससे पूछताछ कर मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी निकाली। पुलिस अब आगे पूछताछ के लिए शिल्पी, शरद चंद्र और आसाराम के रसोइये को गिरफ्तार करेगी।

डीसीपी लांबा ने कहा, ‘हम शिवा से पूछताछ के बाद अब तक मिले साक्ष्यों का सत्यापन कर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इन साक्ष्यों का मामले से कोई लेनादेना है या नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 21:08

comments powered by Disqus