आसाराम को आज सम्मन जारी किए जाने की उम्मीद

आसाराम को आज सम्मन जारी किए जाने की उम्मीद

जोधपुर : पुलिस को आज विवादास्पद प्रवचन करने वाले आसाराम को सम्मन जारी करने की उम्मीद है। उनपर एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी चंचल मिश्रा ने कहा, हम छिंदवाड़ा और शाहजहांपुर से पुलिस दल के एक बार वापस आने के बाद आसाराम से पूछताछ के लिए सोमवार को उन्हें तलब करेंगे।

आसाराम कल ‘एकांतवास’ के लिए इंदौर पहुंचे। जोधपुर के आश्रम में यौन उत्पीड़न किए जाने का 16 वर्षीय द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद आसाराम के खिलाफ इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था। उनके प्रवक्ता ने इस आरोप का खंडन किया है। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान उन्होंने पाया कि लड़की जोधपुर के मनाई आश्रम में एक धार्मिक कृत्य के लिए आसाराम से मिलने की इच्छुक नहीं थी लेकिन उसके माता-पिता ने उसके वहां जाने पर जोर दिया था। उसके माता-पिता की आसाराम में अंध भक्ति थी।

डीसीपी (पश्चिम) अजय पाल लांबा ने कहा, उसने छिंदवाड़ा में अपने गुरूकूल में उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की थी। उसके बाद उसके माता-पिता को सूचित किया गया था और गुरूकुल के सेवादारों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है और उसे किसी बुरी आत्मा ने अपने कब्जे में ले लिया है।

लांबा ने बताया, उन लोगों ने उन्हें झाड़फूंक के नाम पर विशेष अनुष्ठान के लिए बापू के पास ले जाने के लिए कहा। लड़की ने इंकार कर दिया और उसके माता-पिता को कुछ दिनों के लिए उसे घर ले जाने को कहा ताकि वह आराम कर सके। लेकिन उसके माता-पिता ने बापू के पास जाने पर जोर दिया, जो उस वक्त जोधपुर में थे और इस तरह वे यहां आए। उन्होंने कहा कि जांच में लड़की के परिवार द्वारा आसाराम के खिलाफ कोई साजिश किए जाने के पहलू से भी विचार किया जा रहा है।

लांबा ने कहा, लड़की के पैतृक स्थल शाहजहांपुर में पुलिस दल द्वारा की गई जांच के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि लड़की के पिता की बापू में अंध भक्ति थी और वह शाहजहांपुर में बापू के आश्रम में नियमित जाया करते थे। मिश्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस दल पर्याप्त सबूत के साथ आएगा और इसके आधार पर वे आसाराम से पूछताछ करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 23:26

comments powered by Disqus