Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 12:53
कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्थित साल्ट लेक में सरकार की ओर से इंदिरा भवन का नाम बदले जाने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस ने राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस ने कहा कि इसका स्मारक और संग्रहालय के रूप में विकास किया जाना चाहिए जो इंदिरा गांधी के जीवन को समर्पित हो।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने उम्मीद जतायी कि ममता बनर्जी सरकार इंदिरा भवन का नाम बदले जाने की पहल से पीछे हट जाएगी, जिसे क्रांतिकारी कवि काजी नजरूल इस्लाम का नाम दिया जा रहा है।
भट्टाचार्य पार्टी सांसद मौसम नूर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान बोल रहे थे।। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तब हम राज्य में अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:23