इंदौर के टिम्बर बाजार में भीषण आग - Zee News हिंदी

इंदौर के टिम्बर बाजार में भीषण आग

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के टिम्बर बाजार में सोमवार रात से भीषण आग लगी हुई है। आग बुझाने का काम लगातार जारी है लेकिन आठ घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गुरुनानक टिम्बर बाजार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें कई फुट ऊंची हैं और उन पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

 

फायर ब्रिगेड नियंत्रण कक्ष के अनुसार दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं लेकिन अब तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 11:21

comments powered by Disqus