Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:25
इंदौर: सनसनीखेज घटनाक्रम में अज्ञात बदमाशों ने वन विभाग के पूर्व रेंजर की देर रात यहां गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
शहर पुलिस अधीक्षक डीएस तोमर ने बताया कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में वन विभाग के पूर्व रेंजर मनमोहन तिवारी के घर में घुसकर उन पर गोलियां दागी गयीं।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी से बुरी तरह घायल तिवारी को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचायी जा सकी।
तोमर ने बताया कि तिवारी ने करीब 20 साल पहले वन विभाग की नौकरी छोड़ दी थी। वह अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद शहर में अकेले ही रहते थे।
उन्होंने बताया कि तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वन विभाग के पूर्व रेंजर की हत्या के पीछे संपत्ति से जुड़ा विवाद हो सकता है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 09:55