Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 10:00
इंफाल : शहर के थांगल मार्केट परिसर में लगातार हुए दो विस्फोटों में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों धमाके बुधवार रात को हुए। पहला विस्फोट रात करीब नौ बजे इंडियन ओवरसीज बैंक के पास और दूसरा उसके करीब 10 मिनट बाद मिलान एक्सप्रेस इलाके में हुआ।
घायलों की पहचान फारूख खान (23), मनीष सकवात (15), मनीषा (12), मुक्ता (16), सुलतानाथ (20), नीतीश अग्रवाल (30) और कुसुम अग्रवाल (26) के तौर पर हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने घटना का जिम्मेदारी नहीं ली है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 15:30