इजरायली कार ब्लास्ट: दिल्ली पुलिस ने वक्त मांगा

इजरायली कार ब्लास्ट: दिल्ली पुलिस ने वक्त मांगा

नई दिल्ली: इजरायली दूतावास कार ब्लास्ट मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने और वक्त मांगा है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए कुछ और वक्त चाहती है।

इससे पहले दिल्ली की एक सत्र अदालत ने इजरायली दूतावास के बाहर 13 फरवरी को हुए कार विस्फोट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को अतिरिक्त 90 दिन का समय देने का मजिस्ट्रेट का निर्णय मंगलवार को खारिज कर दिया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष को जांच अवधि में विस्तार के लिए फिर से याचिका दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो जुलाई को मामले की सुनवाई तथा अतिरिक्त सत्र अदालत का आठ जून का आदेश स्थगित कर दिया था, जिसमें आतंकवाद विरोधी कानून के तहत आरोपी की न्यायिक अथवा पुलिस हिरासत बढ़ाने की मजिस्ट्रेट की शक्तियों पर सवाल खड़े किए गए थे। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, July 18, 2012, 20:07

comments powered by Disqus