Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 14:27
भुवनेश्वर/नई दिल्ली : कंधमाल की सीमा से लगते आदिवासी बहुल गंजाम जिले में इटली के दो पर्यटकों का माओवादियों ने अपरहण कर लिया और सुरक्षा बलों द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बंद करने की मांग की।
मुख्य सचिव बी के पटनायक ने रविवार को भुवनेश्वर में संवाददाताओं से कहा कि पुरी में टूर ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले इटली के पर्यटक बासुसको पाओलो और क्लाउडियो कोलांगेलो गंजाम-कंधमाल की सीमा पर ट्रेकिंग टूर कर रहे थे जिनका शनिवार को माओवादियों ने अपहरण कर लिया।
उन्होंने कहा कि वे पुरी से वाहन से आए थे और दरिंगीबाडी थाने द्वारा माओवादी खतरे की चेतावनी के बावजूद वे जंगलों में गए। उन्होंने कहा कि उनके साथ चालक और रसोईया भी थे। उन्होंने कहा कि माओवादियों ने उन दोनों को वाहन के साथ छोड़ दिया।
माओवादियों से इटली के दोनों नागरिकों को रिहा करने की अपील करते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार कानून के तहत किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, मैं वामपंथी उग्रवादियों से अपील करता हूं कि मानवीय आधार पर वे तुरंत विदेशी पर्यटकों को रिहा करें। ओड़िशा की सरकार अपहरणकर्ताओं से कानून के तहत किसी भी तरह के समझौते को तैयार है।
दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय इटली के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है ताकि सहयोग किया जा सके और अपहरण मामले में उसे नवीनतम परिस्थितियों से अवगत करा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के बारे में राज्य सरकार ने भी गृह मंत्रालय को अवगत करा दिया है।
पटनायक ने कहा, मैं वामपंथी उग्रवादियों से फिर से अपील करता हूं कि वे कोई अतिवादी कदम नहीं उठाएं। मैं इस जघन्य अपराध की निंदा करता हूं। सभ्य समाज में कोई भी इस तरह की गतिविध को माफ नहीं किया जा सकता। इटली के महावाणिज्य दूत जोएल मेलचिओरी भुवनेश्वर पहुंचे और ओड़िशा के अधिकारियों से मुद्दे पर वार्ता की। उन्होंने कहा, हम यथाशीघ्र मुद्दे को सुलझाने की उम्मीद करते हैं, और उम्मीद है कि उनको बचा लिया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि माओवादियों ने आज शाम की समयसीमा तय करते हुए सुरक्षा बलों द्वारा तुरंत सघन तलाशी अभियान रोकने की मांग की और उन आदिवासियों के खिलाफ मामलों को वापस लेने की मांग की जिन्हें माओवादी के रूप में गिरफ्तार किया गया है ।
राज्य के गृह सचिव यू. एन. बेहरा और डीजीपी मनमोहन प्रहराज ने कहा कि इटली के नागरिकों को कंधमाल-गंजाम सीमावर्ती इलाके से बंधक बनाया गया।
बहरहाल अधिकारियों ने कहा कि अपहरणकर्ताओं की ओर से सरकार को कोई सीधा संवाद प्राप्त नहीं हुआ है।
माओवादियों की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 10:20