Last Updated: Friday, March 22, 2013, 17:03
ज़ी न्यूज ब्यूरोदेवरिया: यूपी के देवरिया में एक रेप के मामले में एएसपी केशव चंद्र गोस्वामी पर महिला के मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। बलात्कार पीड़ित महिला जब एएसपी से शिकायत करने पहुंची तो एएसपी ने कार्रवाई करने की बजाए महिला पर आरोपों की बौछार कर दी। महिला से एक दबंग के बलात्कार करने का आरोप है लेकिन इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने महिला के शिकायत पर कहा कि इतनी पुरानी औरत से कौन बलात्कार करेगा। महिला के इंसाफ की गुहार लगाने पर उन्होंने कहा कि जिस महिला के चार बच्चे हैं और उसकी उम्र इतनी ज्यादा है उसके साथ बलात्कार कैसे हो सकता है? यूपी के डीजीपी ने इस मसले पर देवरिया के एसपी से सफाई मांगी है।
First Published: Friday, March 22, 2013, 16:45