Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 19:17

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सरकार को इतालवी मरीनों की वापसी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करना चाहिए।
इटली के दो मरीन दो भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि इतालवी मरीन के मुद्दे पर, उनकी भारत वापसी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए लिखा है कि संप्रग को राष्ट्र को यह बताना चाहिए कि इन दोनों मरीन पर मुकदमे चलाने के वास्ते उनकी भारत वापसी के लिए वह क्या कदम उठा रही है और क्या योजना बना रही है।
गौरतलब है कि इतालवी मरीन मसीमिलानो लातोर और साल्वातोर गिरोन पर पिछले साल फरवरी में केरल तट के पास दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने का आरोप है।
शीर्ष न्यायालय ने हाल ही में इन दोनों को उनके देश में हो रहे चुनाव में मतदान करने के लिए चार हफ्ते की इटली यात्रा की इजाजत दी थी।
इन दोनों को इतालवी सरकार के इस आश्वासन के साथ इटली भेजा गया था कि वे मुकदमे का सामना करने के लिए वापस भारत आएंगे। लेकिन इतलावी सरकार ने अपने वादे से पलटते हुए अब उन्हें भारत भेजने से इनकार कर दिया है।
भाजपा ने मांग की है कि सरकार को इटली पर दबाव डालना चाहिए कि वह इन दोनों मरीन को मुकदमे का सामना करने के लिए वापस भारत भेजें । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:59