इनसेफेलाइटिस से उप्र में आठ और मरे - Zee News हिंदी

इनसेफेलाइटिस से उप्र में आठ और मरे

गोरखपुर. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इनसेफेलाइटिस का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दो दिनों में आठ और लोगों की मौत के साथ इस साल इनसेफेलाइटिस से मरने वालों की संख्या 376  तक पहुंच गई है.

 

गोरखपुर क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक दिवाकर प्रसाद ने बताया कि पिछले दो दिन में कुशीनगर में चार और महाराजगंज, देवरिया, बस्ती और गोरखपुर जिले में इस बीमारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन में विभिन्न प्रकार के इनसेफेलाइटिस से अब तक कम से कम 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

इस बीमारी का असर इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में साल भर में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी के 2,480 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 376 की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, इस समय गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इस बीमारी के 321 मरीज भर्ती हैं. सरकार इसके रोकथाम के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

डॉक्टरों के मुताबिक यहां दो तरह के इनसेफेलाइटिस फैले हुए हैं. एक जापानी इनसेफेलाइटिस है जो मच्चछरों के काटने से होता है और दूसरा गंदे पानी पाने के कारण फैलता है.

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 11:51

comments powered by Disqus