इम्फाल में विस्फोट, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

इम्फाल में विस्फोट, 2 सुरक्षाकर्मी घायल


इम्फाल : मणिपुर की राजधानी इम्फाल के केइसम्पत क्षेत्र में बुधवार तड़के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में असम रायफल्स के दो जवान घायल हो गए। पुलिस का अनुमान है कि विस्फोट देसी बम से किया गया। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि बम स्कूटर में लगाया गया हो।

विस्फोट के बाद इम्फाल व आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें विस्फोट स्थल से एक स्कूटर का मलबा मिला। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा मणिपुर के थॉबल जिले के नांगपोक कीथलमानबी गांव में विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई थी। बम युवक के घर में फटा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 13:15

comments powered by Disqus